इंग्लैंड उठा सकता है बड़ा कदम, एक ही समय पर अलग-अलग देशों के खिलाफ उतरेगी 2 टीमें !

इंग्लैंड में सारा घरेलू क्रिकेट 28 मई तक स्थगित हो चुका है। वेस्टइंडीज दौरा चार जून से शुरू होना है।

By भाषा | Published: April 1, 2020 06:44 PM2020-04-01T18:44:30+5:302020-04-01T18:44:30+5:30

Coronavirus: Morgan says England could field 2 cricket teams at same time | इंग्लैंड उठा सकता है बड़ा कदम, एक ही समय पर अलग-अलग देशों के खिलाफ उतरेगी 2 टीमें !

इंग्लैंड उठा सकता है बड़ा कदम, एक ही समय पर अलग-अलग देशों के खिलाफ उतरेगी 2 टीमें !

googleNewsNext

विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अगर घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र छोटा होता है, तो इंग्लैंड एक ही समय पर दो अलग अलग जगहों पर दो टीमें उतार सकता है। 

जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम वेस्टइंडीज या पाकिस्तान का सामना कर सकती है, जिन्हें तीन मैचों की श्रृंखला खेलनी है। वहीं मोर्गन की कप्तानी में टीम जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरों की या टी20 श्रृंखला खेल सकती है। 

मोर्गन ने कहा, ‘‘इस असाधारण समय में हर विकल्प पर विचार करना होगा। ऐसा समय हमने कभी नहीं देखा है। आर्थिक रूप से भी खेल के लिये यह कठिन समय है।’’ 

इंग्लैंड में सारा घरेलू क्रिकेट 28 मई तक स्थगित हो चुका है। वेस्टइंडीज दौरा चार जून से शुरू होना है। मोर्गन ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के तौर पर हम अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। अभी हम खेलने के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं जब तक कि हालात सामान्य नहीं हो जाते।’’

Open in app