कोरोना की वजह से फंसा क्रिकेटर, घर लौटने के लिए लोगों से मांग रहा टिकट के पैसे

Iain O'Brien: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान ओ ब्रायन कोरोना की वजह से ब्रिटेन वापस नहीं आ पा रहे हैं और लोगों से फ्लाइट के टिकट के पैसे देने की अपील कर रहे हैं

By भाषा | Updated: March 26, 2020 16:37 IST2020-03-26T16:37:40+5:302020-03-26T16:37:40+5:30

Coronavirus: Ex Cricketer Iain O'Brien resorts to crowd-funding to raise money for flight back home | कोरोना की वजह से फंसा क्रिकेटर, घर लौटने के लिए लोगों से मांग रहा टिकट के पैसे

पूर्व क्रिकेटर लेन ओब्रायन ने टिकट के लिए लोगों से मांगे पैसे (Twitter)

Highlightsब्रिटेन वापसी की उड़ान लेने के लिये पैसे का बंदोबस्त करने की कोशिश में जुटा हूं: ओ ब्रायनलेन ओ ब्रायन ने न्यूजीलैंड के लिए 22 टेस्ट, 10 वनडे और चार टी20 खेले

क्राइस्टचर्च: ब्रिटेन में अपने परिवार से मिलने को बेताब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज लेन ओब्रायन को वापसी की टिकटों के लिये लोगों से पैसा मांगना पड़ रहा है क्योंकि कोविड 19 महामारी के चलते उनकी उड़ान रद्द हो गई थी।

ओब्रायन ट्विटर के जरिये लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ब्रिटेन वापसी की उड़ान लेने के लिये पैसे का बंदोबस्त करने की कोशिश में जुटा हूं। अगर कोई स्काइप या वीडियो कॉल पर क्रिकेट, राजनीति, खाना, सचिन, मानसिक स्वास्थ्य किसी भी बारे में बात करना चाहता है और कुछ डॉलर दे सकता है तो मैं तैयार हूं।’’

न्यूजीलैंड के लिये 22 टेस्ट, 10 वनडे और चार टी20 खेल चुके ओब्रायन अब परिवार के साथ ब्रिटेन में रहते हैं। वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसले के लिये न्यूजीलैंड आये थे। उन्होंने पहले चिंता जताई थी कि उनकी पत्नी फेफड़े की बीमारी से जूझ रही हैजिससे संक्रमित होने का खतरा अधिक है।

Open in app