कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: February 20, 2021 01:29 PM2021-02-20T13:29:34+5:302021-02-20T13:29:34+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 20 फरवरी शनिवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से कोरोना वायरस से संबंधित जारी खबरें इस प्रकार हैं -

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 13,993 नए मामले, 101 लोगों की मौत

नयी दिल्ली : देश में 22 दिनों बाद कोविड-19 के करीब 14,000 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,09,77,387 हो गयी जबकि 1,06,78,048 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वि5 सिंगापुर टीकाकरण

सिंगापुर में कोविड-19 का टीका लेने वालों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही

सिंगापुर: सिंगापुर में कोविड-19 से बचाव के लिए फाइज़र टीके की पहली खुराक लेने वाले एक बुजुर्ग की मौत की घटना के बाद देश में टीका लेने वाले लाभार्थियों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाएगी, उनके आंकड़े एकत्र किए जाएंगे और उसके आधार पर टीकाकरण कार्यक्रम के लिए मानकों में सुधार किया जाएगा।

प्रादे5 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले

हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 97 हजार से अधिक हो गयी है। इस महामारी के कारण किसी की मौत नहीं हुयी है और प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1,623 पर बनी हुयी है।

प्रादे7 अरूणाचल वायरस मामले

अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया

ईटानगर : अरूणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

प्रादे2 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले, संक्रमितों की संख्या 4407 हुई

एजल : मिजोरम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,407 हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

प्रादे1 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे मे कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नये मामले, आठ लोगों की मौत

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 471 नये मामले सामने आये, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,59,668 हो गयी है। ये सभी नये मामले शुक्रवार को सामने आये। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

प्रादे12 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पिछले दो दिनों में कोविड-19 को कोई नया मामला नहीं आया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया।

वि1 अर्जेंटीना मंत्री इस्तीफा

अर्जेंटीना में टीकाकरण पर विवाद के बीच स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा

ब्यूनस आयर्स : कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्राथमिकता समूह से बाहर के लोगों को टीके दिए जाने पर विवाद के बीच अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टों फर्नांडीज ने स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा है।

वि4 अमेरिका बाइडन फाइजर

बाइडन ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में देरी का बचाव किया

पोर्टेज: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को अति आधुनिक कोरोना वायरस टीका उत्पादन केंद्र का दौरा किया तथा खराब मौसम के कारण टीकाकरण अभियान में बाधा को लेकर सफाई दी।

खेल1 खेल पीसीबी पीएसएल

पीएसएल 6 से पहले एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि शनिवार से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग के छठे चरण से पहले एक खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app