कोरोना मामलों से भविष्य में घरेलू श्रृंखलायें रद्द या स्थगित नहीं होंगी : पीसीबी

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:56 IST2021-12-22T21:56:01+5:302021-12-22T21:56:01+5:30

Corona cases will not lead to cancellation or postponement of home series in future: PCB | कोरोना मामलों से भविष्य में घरेलू श्रृंखलायें रद्द या स्थगित नहीं होंगी : पीसीबी

कोरोना मामलों से भविष्य में घरेलू श्रृंखलायें रद्द या स्थगित नहीं होंगी : पीसीबी

कराची, 22 दिसंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि आगे से कोरोना संक्रमण के मामले के कारण कोई घरेलू श्रृंखला स्थगित या रद्द नहीं होगी क्योंकि क्रिकेट ने अब इस वायरस के साथ रहना सीख लिया है ।

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि उन्होंने अब पाकिस्तान दौरा करने वाली टीमों के साथ करार करना शुरू कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के इक्के दुक्के मामलों से कोई श्रृंखला रद्द या स्थगित नहीं होगी ।

पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा कि पीसीबी वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला स्थगित करने के लिये तैयार हो गया है क्योंकि मेहमान टीम के आठ से नौ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना अब हकीकत हो गया है । ऐसे में खिलाड़ियों या अधिकारियों में कुछ मामले आते हैं तो इससे श्रृंखला पर असर नहीं पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app