कोरोना प्रभावित पाकिस्तान सुपर लीग जून में बहाल होगी

By भाषा | Updated: March 11, 2021 19:27 IST

Open in App

इस्लामाबाद, 11 मार्च (एपी) छह खिलाड़ियों और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण पिछले सप्ताह स्थगित हुई पाकिस्तान सुपर लीग अब जून में खेली जायेगी ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और छह क्लबों के मालिकों ने गुरूवार को यह फैसला किया ।

बाकी 20 मैच कराची में ही खेले जायेंगे जहां पहले 14 मैच खेले गए थे । पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 26 जून को इंग्लैंड रवाना होना है जिससे पहले ही ये मैच खेले जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या