रूट शतक के करीब, इंग्लैंड ने 140 रन की बढ़त बनायी

By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:24 IST2021-08-07T21:24:54+5:302021-08-07T21:24:54+5:30

Close to Root century, England take 140 run lead | रूट शतक के करीब, इंग्लैंड ने 140 रन की बढ़त बनायी

रूट शतक के करीब, इंग्लैंड ने 140 रन की बढ़त बनायी

नॉटिंघम, सात अगस्त जो रूट ने भारतीय आक्रमण का डटकर सामना करते हुए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन चाय के विश्राम तक इंग्लैंड की बढ़त 140 रन पर पहुंचा दी।

इंग्लैंड ने दूसरे सत्र की शुरुआत दो विकेट पर 119 रन से की और चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 235 रन बनाये। उस समय रूट 96 और जोस बटलर 15 रन पर खेल रहे थे।

भारत ने इस सत्र में डॉम सिब्ले (133 गेंदों पर 28 रन), जॉनी बेयरस्टॉ (50 गेंदों पर 30 रन) और डैन लॉरेन्स (32 गेंदों पर 25 रन) के विकेट गंवाये। रूट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये।

सिब्ले ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और जब उनसे रनों की उम्मीद की जा रही थी तब जसप्रीत बुमराह की गेंद उनके बल्ले को चूमकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गयी। उन्होंने रूट के साथ 89 रन की साझेदारी की।

इसके बाद रूट और बेयरस्टॉ ने चौथे विकेट के लिये 42 रन जोड़े। बेयरस्टॉ ने कुछ अच्छे शॉट जमाने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पुल करके डीप स्क्वायर लेग पर खड़े रविंद्र जडेजा को कैच दिया।

लॉरेन्स भी रन बनाने के लिये जूझते रहे। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें सीधी गेंद पर पगबाधा आउट किया। अब दारोमदार रूट पर है जो अपने 21वें शतक के करीब हैं।

इंग्लैंड ने सुबह बिना किसी नुकसान के 11 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में 108 रन जोड़े। इस बीच उसने रोरी बर्न्स (18) और जॉक क्राउली (छह) के विकेट गंवाये। सिराज ने बर्न्स और बुमराह ने क्राउली को विकेट के पीछे कैच कराया।

रूट ने इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाकर टीम से दबाव को कम किया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ शानदार चौका लगाने के बार सिराज की गेंद में कवर ड्राइव का बेहतरीन नमूना पेश किया और चार रन बटोरे।

दिन के पहले सत्र में मोहम्मद शमी लय हासिल करने के लिए जूझते दिखे। रूट ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app