Champions Trophy logo 2025: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं?, जानें बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्या कहा

Champions Trophy logo 2025: भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इन्कार कर दिया था और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2025 05:21 PM2025-01-22T17:21:17+5:302025-01-22T17:22:36+5:30

Champions Trophy logo 2025 Pakistan name be Indian cricket team jersey or not Know what BCCI Secretary Devjit Saikia said India's CT jersey feature ICC tournament | Champions Trophy logo 2025: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं?, जानें बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्या कहा

file photo

googleNewsNext
HighlightsChampions Trophy logo 2025: बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा।Champions Trophy logo 2025: पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है।Champions Trophy logo 2025: जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे।

Champions Trophy logo 2025: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ‘पोशाक संबंधी सभी दिशानिर्देशों’ का पालन करेगी।  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने इस जानकारी को साझा करते हुए उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी।   चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इन्कार कर दिया था और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

सैकिया ने कहा, ‘‘ चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अन्य टीमें ‘लोगो’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे।’’

सैकिया ने हालांकि यह नहीं बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तान के संवाददाता सम्मेलन और आधिकारिक फोटो शूट सहित आईसीसी के टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जायेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है। ’’ 

Open in app