Champions Trophy 2025: 172 विकेट, 3600 रन, 2 शतक और 17 फिफ्टी?, चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर

Champions Trophy 2025: 147 पारियों में 27.48 के औसत और 86.99 के स्ट्राइक रेट से 3,600 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2024 03:40 PM2024-11-12T15:40:31+5:302024-11-12T15:42:24+5:30

Champions Trophy 2025 mohammad nabi 172 wickets, 3600 runs, 2 centuries and 17 fifties Afghanistan all-rounder retire international cricket | Champions Trophy 2025: 172 विकेट, 3600 रन, 2 शतक और 17 फिफ्टी?, चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर

file photo

googleNewsNext
Highlightsपिछले विश्व कप से मेरे दिमाग में था कि मैं संन्यास ले रहा हूं।चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया।सोचा कि अगर मैं इसमें खेलता हूं तो शानदार होगा।

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने घोषणा की है कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। सोमवार को यहां बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से जीत के बाद 39 साल के नबी ने कहा कि वह पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद से इस प्रारूप को अलविदा कहने पर विचार कर रहे थे। श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए नबी ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, ‘‘पिछले विश्व कप से मेरे दिमाग में था कि मैं संन्यास ले रहा हूं।

लेकिन इसके बाद हमने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया और मैंने सोचा कि अगर मैं इसमें खेलता हूं तो शानदार होगा।’’ नबी ने 2009 से 167 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 147 पारियों में 27.48 के औसत और 86.99 के स्ट्राइक रेट से 3,600 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन हैं।

उन्होंने गेंदबाजी में 161 पारियों में 32.47 के औसत और 4.27 के इकोनॉमी रेट से 172 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट और एक बार पांच विकेट हासिल किए हैं। पिछले साल विश्व कप में छठे स्थान पर रहकर अफगानिस्तान ने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान की टीम पहली बार आठ टीम के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसका आयोजन अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में किया जाएगा

Open in app