SA को हराने के बाद कोहली ने कही ये 3 बड़ी बातें, बताया- टीम इंडिया ने कैसे दर्ज की जीत

भारतीट टीम ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 6 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।

By सुमित राय | Updated: February 5, 2018 11:14 IST2018-02-05T11:13:17+5:302018-02-05T11:14:40+5:30

Chahal, Kuldeep can get turn on any surface, says India skipper Virat Kohli | SA को हराने के बाद कोहली ने कही ये 3 बड़ी बातें, बताया- टीम इंडिया ने कैसे दर्ज की जीत

SA को हराने के बाद कोहली ने कही ये 3 बड़ी बातें, बताया- टीम इंडिया ने कैसे दर्ज की जीत

भारतीट टीम ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 6 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। टीम इंडिया की जीत में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे। जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की।

दरअसल, सेंचुरियन पर चहल और यादव की गेंदबाजी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर आउट कर दिया, जो उसकी अपनी सरजमीं पर न्यूनतम स्कोर है। युजवेंद्र चहल ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए तो कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया।

किसी भी पिच पर टर्न पैदा कर सकते हैं चहल-कुलदीप

टीम इंडिया की इस बड़ी जीत के बात कप्तान कोहली ने कहा कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव किसी भी पिच पर टर्न पैदा कर सकते हैं। कोहली ने मैच के बाद कहा कि यहां की पिच डरबन से कठोर थी और स्पिनरों ने इसका फायदा उठाया। हमें पता था कि इस पिच पर घास नहीं होगी और सीम लेने पर मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को कोई मौका नहीं दिया।

धवन-रोहित को दी थी तेज शुरुआत की सलाह

कोहली ने मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को तेज शुरुआत करने की सलाह दी थी, इसके साथ ही उन्होंने रोहित का बचाव भी किया। कोहली ने कहा कि हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए पता होता है कि क्या करना है। जब टीम छोटे लक्ष्य का पीछा करती है तो ऐसे में जरूरी होता है कि आपके ओपनर आपको तेज शुरुआत दिलाएं।

कोहली ने कहा कि हमने रोहित और धवन को कहा था कि वो तेजी से रन बनाएं। हमने उन्हें सकारात्मक क्रिकेट खेलने को कहा था। रोहित और शिखर का प्रदर्शन काफी अहम है। दोनों ने पिछले मैच में भी अच्छी शुरुआत दी। बता दें कि रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।

टीम रणनीति के अनुसार काम किया

टीम इंडिया की इस बड़ी जीत के बारे में कोहली ने कहा कि भारतीय टीम रणनीति के बाद खेली। उन्होंने ने कहा कि हमने जो कुछ भी सोचा था, हम उसी के हिसाब से खेले। हमें पता था कि हमें पिच पर ज्यादा घास नहीं मिलेगी और हमने उसी के मुताबिक अपनी रणनीति बनाई। रणनीति के मुताबिक हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Open in app