सीएयू रेड ने हंसा धनाई स्मृति महिला कप जीता

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:32 IST2021-02-01T22:32:31+5:302021-02-01T22:32:31+5:30

CAU Red wins Hansa Dhanai Smriti Women's Cup | सीएयू रेड ने हंसा धनाई स्मृति महिला कप जीता

सीएयू रेड ने हंसा धनाई स्मृति महिला कप जीता

देहरादून, एक फरवरी सीएयू रेड ने सीएयू ब्ल्यू को सोमवार को यहां फाइनल में आठ विकेट से हराकर हंसा धनाई महिला कप का खिताब जीत लिया।

उत्तराखंड क्रिकेट संघ (सीएयू) ने कोविड-19 महामारी के बीच सुरक्षा कदमों के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था।

सीएयू ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को सीएयू रेड ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।

विजेता टीम की ओर से अंजू तोमर 50 गेंद में नाबाद 38 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहीं। उन्होंने एक विकेट भी चटकाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app