कैब ने अपने खिलाड़ियों का टीकाकरण शुरू किया

By भाषा | Updated: May 30, 2021 20:46 IST2021-05-30T20:46:36+5:302021-05-30T20:46:36+5:30

CAB starts vaccination of its players | कैब ने अपने खिलाड़ियों का टीकाकरण शुरू किया

कैब ने अपने खिलाड़ियों का टीकाकरण शुरू किया

कोलकाता, 30 मई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने रविवार को अपने क्रिकेटरों के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया और ऐसा पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की 81वीं जयंती के मौके पर किया गया जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके थे।

कैब ने अपोलो अस्पताल और एएमआरआई अस्पताल से टीकाकरण अभियान के लिये गठजोड़ किया जिसमें 18 से 45 साल के ग्रुप के 120 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का टीका लगाया जायेगा।

कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने एक बयान में कहा, ‘‘यह जग जाहिर है कि डालमिया हमेशा अपने क्रिकेटरों के स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता समझते थे। इसलिये हमने सोचा कि आज उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिये बंगाल के खिलाड़ियों के लिये टीकाकरण अभियान शुरू करने का तरीका अच्छा होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न उम्र ग्रुप वर्गों में बंगाल के काफी खिलाड़ियों का आज टीकाकरण किया गया। ’’

इससे पहले कैब ने 45 साल से अधिक उम्र के अपने अंपायरों, स्कोरर और पर्यवेक्षकों के लिये टीकाकरण अभियान शुरू किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app