सीए ने शीर्ष आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिये ‘अनापत्ति पत्र’ जारी किया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:08 IST2021-08-15T15:08:20+5:302021-08-15T15:08:20+5:30

CA issues 'No Objection Letter' to top Australian players to play in IPL | सीए ने शीर्ष आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिये ‘अनापत्ति पत्र’ जारी किया

सीए ने शीर्ष आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिये ‘अनापत्ति पत्र’ जारी किया

मेलबर्न, 15 अगस्त क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के लिये अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है।

क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सीए ने खिलाड़ियों के लिये अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने के लिये रास्ता साफ कर दिया है जिसे भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था।

आईपीएल के बचे हुए 36 मैच 27 दिन के अंदर 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जायेंगे। और यह टूर्नामेंट टी20 विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले ही खत्म होगा।

इस रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला योजना बनायी गयी थी, उसका टी20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के तौर पर फिर से प्रस्ताव किया जा सकता है।

सीए ने खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र तब दिया जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को स्थगित करने की पुष्टि की। यह श्रृंखला टी20 विश्व कप से पहले भारत में होनी थी।

वेस्टइंडीज के साथ एक टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला भी इन तीनों टीमों के लिये विश्व कप की तैयारियों का अहम हिस्सा होती और अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी इसकी मेजबानी के लिये स्थल हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

आईपीएल के इस साल के शुरूआती चरण में भाग लेने वाले डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जॉय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स के जैसे खिलाड़ियों के अब इस लुभावनी टी20 लीग में वापसी की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app