बटलर और लीच की अंतिम टेस्ट मैच के लिये इंग्लैंड टीम में वापसी

By भाषा | Updated: September 7, 2021 17:21 IST2021-09-07T17:21:58+5:302021-09-07T17:21:58+5:30

Butler and Leach return to England squad for final Test match | बटलर और लीच की अंतिम टेस्ट मैच के लिये इंग्लैंड टीम में वापसी

बटलर और लीच की अंतिम टेस्ट मैच के लिये इंग्लैंड टीम में वापसी

मैनचेस्टर, सात सितंबर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिये मंगलवार को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की।

बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। भारत ने ओवल में सोमवार को 157 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनायी।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘चौथे टेस्ट के लिये टीम में शामिल किये गये सैम बिलिंग्स अपनी काउंटी टीम कैंट से जुड़ गये हैं। ’’

इंग्लैंड ने 2007 के बाद भारत से घरेलू धरती पर श्रृंखला नहीं गंवायी है और अब वह पांचवें मैच में दबाव में रहेगा।

पहले चारों मैच में खेलने वाले जेम्स एंडरसन को यदि विश्राम दिया जाता है तो मार्क वुड को उनकी जगह अंतिम एकादश में लिया जा सकता है।

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app