बुमराह ने खोला सफलता का राज, बताया- किस तरह की गेंदबाजी करके विंडीज के खिलाफ चटकाए 5 विकेट

बुमराह ने 11 टेस्ट के अपने करियर में 20.63 के औसत से 55 विकेट चटकाए हैं, जबकि इस दौरान उनकी इकोनामी दर सिर्फ 2.64 रन प्रति ओवर रही।

By भाषा | Updated: August 26, 2019 12:51 IST2019-08-26T12:51:29+5:302019-08-26T12:51:29+5:30

Bumrah revealed that the change of tact was brought about by the conditions at play | बुमराह ने खोला सफलता का राज, बताया- किस तरह की गेंदबाजी करके विंडीज के खिलाफ चटकाए 5 विकेट

बुमराह ने खोला सफलता का राज, बताया- किस तरह की गेंदबाजी करके विंडीज के खिलाफ चटकाए 5 विकेट

Highlightsजसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 6 विकेट अपने नाम किया।बुमराह ने दूसरी पारी में 8 ओवर में चार मेडन ओवर फेंकते हुए 7 रन दिया और 5 विकेट अपने नाम किया।

नार्थ साउंड (एंटीगा)। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह हमेशा अपने कौशल को निखारने पर काम करते हैं और इसमें उन्होंने अब आउंटस्विंग गेंदबाजी को जोड़ा है, जिसे करने को लेकर वह पिछले साल तक काफी सहज नहीं थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट चटकाकर बुमराह सबसे कम मैचों में टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। भारत ने यह टेस्ट रविवार को 318 रन से जीता।

इंग्लैंड में पिछले साल भारत की 1-4 की हार के दौरान गेंदबाजी के संदर्भ में बुमराह ने कहा, ‘‘पहले मैं इन स्विंग गेंदबाजी करता था, लेकिन अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद मुझे आउटस्विंग करने को लेकर अधिक आत्मविश्वास आया, विशेषकर इंग्लैंड दौरे से।’’

इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 11 टेस्ट के अपने करियर में 20.63 के औसत से 55 विकेट चटकाए हैं, जबकि इस दौरान उनकी इकोनामी दर सिर्फ 2.64 रन प्रति ओवर रही।

बुमराह ने कहा, ‘‘मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। गेंदबाजी इकाई के रूप में हम आक्रामक विकल्पों के साथ आए हैं। मैं और ईशांत स्विंग हासिल करने के लिए क्रीज की चौड़ाई का भी इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा खुद को निखारने की कोशिश करता हूं।’’ काम के बोझ के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत बुमराह को कैरेबियाई दौरे के सीमित ओवरों के चरण से आराम दिया गया था, लेकिन बुमराह ने स्वीकार किया कि वह पहले मैच की पहली पारी में लय में नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रेक के बाद वापसी करते हुए पहली पारी में मैं लय में नहीं था लेकिन दूसरी पारी में सब ठीक हो गया।’’

Open in app