बुमराह ने खेल प्रस्तोता संजना गणेशन के साथ सात फेरे लिये

By भाषा | Updated: March 15, 2021 18:45 IST2021-03-15T18:45:46+5:302021-03-15T18:45:46+5:30

Bumrah made seven rounds with sports presenter Sanjana Ganesan | बुमराह ने खेल प्रस्तोता संजना गणेशन के साथ सात फेरे लिये

बुमराह ने खेल प्रस्तोता संजना गणेशन के साथ सात फेरे लिये

नयी दिल्ली, 15 मार्च भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेल प्रस्तोता संजना गणेशन के साथ गोवा में शादी के बंधन में बंध गये।

बुमराह ने सोमवार को ट्वीट कर शादी की दो तस्वीरें साझा की। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है।’’

इस 27 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ प्रेम ने हमें आगे बढ़ाया, हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज का दिन हमारी जिंदगी की सबसे खुशी के दिनों में से एक है। हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी आपके साथ साझा कर रहे हैं।’’

बुमराह और संजना ने बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें दोनों के परिवार वाले और करीब दोस्त शामिल हुए।

बुमराह ने पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट बोर्ड से निजी कारणों से छुट्टी मांगी थी।

बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा है तो वहीं संजना 2014 में मिस इंडिया के फाइनल में पहुंची थी। वह पिछले कुछ समय से क्रिकेट, बैडमिंटन और फुटबॉल समेत कई खेलों की प्रस्तोता रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app