बुमराह निजी कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

By भाषा | Updated: February 27, 2021 13:38 IST2021-02-27T13:38:49+5:302021-02-27T13:38:49+5:30

Bumrah is out of the Indian Test team due to personal reasons | बुमराह निजी कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

बुमराह निजी कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

अहमदाबाद, 27 फरवरी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निजी कारणों से गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के लिये भारतीय टीम से रिलीज किया गया है ।

बीसीसीआई ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे टेस्ट के लिये बुमराह की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है ।

बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जसप्रीत बुमराह ने अनुरोध किया था कि निजी कारणों से वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे ।उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं ।’’

बुमराह को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पहले ही आराम दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app