बॉयड रैंकिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:41 IST2021-05-21T19:41:28+5:302021-05-21T19:41:28+5:30

Boyd Rankin retired from international cricket | बॉयड रैंकिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

बॉयड रैंकिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

नयी दिल्ली, 21 मई क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दो देशों इंग्लैंड और आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले इकलौते खिलाड़ी बॉयड रैंकिन ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

इस तेज गेंदबाज ने 2003 में आयरलैंड के लिए पदार्पण किया था और उन्होंने अपने देश के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 2020 में ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

इस 36 साल के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 2013-14 एशेज टेस्ट मैच के अलावा सात एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।

आयरलैंड को 2017 में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद वह वापस अपने देश लौट गये। उन्होंने कुल तीन टेस्ट, 75 एकदिवसीय और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

उन्होंने बयान जारी कर बताया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना हमेशा कठिन होता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस कदम के लिए यह सही समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने 2003 से पेशेवर रूप से क्रिकेट खेलते हुए इसे अपना तन तथा मन देने के साथ खेल के हर पल का लुत्फ उठाया है।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं आयरलैंड के लिए इतना खेलूंगा। कई विश्व कप में खेलने के साथ दुनिया की यात्रा करना और आयरिश जर्सी को पहनना कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।’’

रैंकिन उन 15 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेले हैं।

लंबे समय तक इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ काउंटी क्रिकेट में भी एक लंबा करियर बनाना विशेष रूप से वारविकशर के साथ 11 साल के कार्यकाल का मैं बहुत आभारी हूं। इस दौरान काउंटी चैंपियनशिप, दो बार 50 ओवर की प्रतियोगिता और 2014 में टी 20 ब्लास्ट को जीतना बहुत खास था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हमेशा सबसे अच्छा खिलाड़ी बनने और शीर्ष स्तर पर खेलने का प्रयास करता था। ऐसे समय में जब आयरलैंड को टेस्ट दर्जा नहीं मिला था तब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना बहुत गर्व का क्षण था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उन सभी खिलाड़ियों की कमी खलेगी जिनके साथ मैंने सबसे अधिक खेला और उस दौरान जीत का लुत्फ उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app