तीसरे दिन के खेल के दौरान केएल राहुल पर बोतल का ‘कॉर्क’ फेंका गया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 22:07 IST2021-08-14T22:07:02+5:302021-08-14T22:07:02+5:30

Bottle 'cork' thrown at KL Rahul during third day's play | तीसरे दिन के खेल के दौरान केएल राहुल पर बोतल का ‘कॉर्क’ फेंका गया

तीसरे दिन के खेल के दौरान केएल राहुल पर बोतल का ‘कॉर्क’ फेंका गया

लंदन, 14 अगस्त भारत की पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल पर शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पूर्व सत्र के दौरान दर्शकों के स्टैंड से बोतल का ‘कॉर्क’ फेंका गया जबकि चाय से पहले मेजबान देश के एक प्रशंसक ने भारतीय टीम जैसी जर्सी पहनकर मैदान में प्रवेश किया।

राहुल ने पहली पारी में 129 रन की पारी खेली थी। वह इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 69वें ओवर में एक चीज लेते हुए दिखे जो शैंपेन की बोतल का कॉर्क लग रहा था।

मोहम्मद शमी ने यह ओवर फेंका था जिसकी चौथी गेंद के बाद राहुल पर यह कॉर्क फेंका गया जो सीमारेखा के करीब क्षेत्ररक्षण कर रहे थे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस घटना से खुश नहीं थे और उन्होंने राहुल को इसे बाहर फेंकने का निर्देश दिया।

खेल भी थोड़ी देर के लिये रूक गया क्योंकि भारतीय खिलाड़ी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड इलिंगवर्थ से बात कर रहे थे।

इसकी पुष्टि नहीं हुई कि यह अंपायर का ध्यान अनौपचारिक रूप से इस घटना की ओर लाने के लिये था या फिर आधिकारिक शिकायत के लिये।

एक दूसरी घटना में इंग्लैंड का एक प्रशंसक मैदान में घुसा जिसकी जर्सी पर ‘जार्वो’ नाम लिखा था।

जब सुरक्षा अधिकारियों ने उसे रोकना चाहा तो उसने अपनी जर्सी पर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के ‘लोगो’ की ओर इशारा किया और ऐसे बर्ताव किया जैसे वह मैदान पर क्षेत्ररक्षकों को सजाने की कोशिश कर रहा था, इस पर मोहम्मद सिराज काफी जोर से हंस पड़े।

सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और स्टेडियम से बाहर कर दिया। यह पुष्टि नहीं हुई कि वह नशे की हालत में था या नहीं क्योंकि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के स्टेडियम में बीयर ले जाने की अनुमति है।

इस साल के शुरू में भी भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के दौरे पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था जिसमें मोहम्मद सिराज को अपशब्द कहे गये थे जिससे सिडनी क्रिकेट मैदान से दर्शकों को बाहर भी किया गया था।

बल्कि भारतीय टीम ने तब मैच रैफरी डेविड बून से आधिकारिक शिकायत दर्ज करायी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app