Border-Gavaskar Test series series: 10, 0, 39, 10, 9 और 4 का स्कोर?, पर्थ में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी टीम से बाहर, 19 साल के सैम कोंस्टास को मौका!

Border-Gavaskar Test series series: भारत ए के खिलाफ बनाए गए नाबाद 73 रन और प्रधानमंत्री एकादश के लिए गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में 107 रन की पारी के दम पर ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 20, 2024 12:19 IST2024-12-20T10:54:45+5:302024-12-20T12:19:52+5:30

Border-Gavaskar Test live series 3 match 6 ing 72 runs 10, 0, 39, 10, 9 and 4 Australia dropped opener Nathan McSweeney debuted in Perth 19-year-old New South Wales opener Sam Konstas | Border-Gavaskar Test series series: 10, 0, 39, 10, 9 और 4 का स्कोर?, पर्थ में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी टीम से बाहर, 19 साल के सैम कोंस्टास को मौका!

file photo

Highlightsप्रबंधन ने शुरुआत में मैकस्वीनी के साथ जाना पसंद कियासाउथ वेल्स के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए रास्ता खोल दिया है। 3 टेस्ट के 6 पारी में 72 रन बना सके। 

Border-Gavaskar Test series series: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी का बड़ा झटका लगा है। पर्थ में डेब्यू करने वाले नाथन को चौथे और 5वें टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। पर्थ, एडीलेड और ब्रिस्बेन में 10, 0, 39, 10, 9 और 4 का स्कोर बना सके। 3 टेस्ट के 6 पारी में 72 रन बना सके। उन्होंने 19 वर्षीय न्यू साउथ वेल्स के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए रास्ता खोल दिया है। सैम कोंस्टास सीरीज से पहले डेविड वार्नर द्वारा खाली किए गए स्थान को लेने की दौड़ में थे, लेकिन प्रबंधन ने शुरुआत में मैकस्वीनी के साथ जाना पसंद किया।

Border-Gavaskar Test series series: चौथे और पांचवें टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम-

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबोट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

नाथन को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में कई बार तंग किया है। मैकस्वीनी को अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही बुमराह जैसे धाकड़ गेंदबाज का सामना करना पड़ रहा था। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज को 4 बार आउट किया है। मैकस्वीनी ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 39 रन बनाकर अपना आत्मविश्वास जगाया था।

मैकस्वीनी के चयन की पैरवी डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग ने की थी। उन्हें मार्कस हैरिस, कैमरन बेनक्राफ्ट और सैम कोंस्टास पर तरजीह दी गई। सैम कोंस्टास पिछले महीने भारत ए के खिलाफ बनाए गए नाबाद 73 रन और प्रधानमंत्री एकादश के लिए गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में 107 रन की पारी के दम पर ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करेंगे।

उन्होंने इस महीने की शुरुआत में शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए 88 रन और साथ ही तीन दिन पहले बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए 27 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "सैम को पहली बार टेस्ट टीम में बुलाया गया है। उनकी बल्लेबाजी की शैली अलग है और हम उनके खेल को और विकसित होते देखने के लिए उत्सुक हैं।"

हमें विश्वास है कि नाथन के पास भविष्य में टेस्ट स्तर पर सफल होने की क्षमता और स्वभाव है। उसे बाहर रखना एक कठिन निर्णय था। जोश हेज़लवुड के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्यू वेबस्टर के साथ तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी वापस ले लिया है। उन्होंने झाय रिचर्डसन को भी टीम में शामिल किया है।

युवा सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिये शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया जबकि सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को जगह नहीं मिल सकी है । उन्नीस वर्ष के कोंस्टास पिछले 70 साल में आस्ट्रेलिया के सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाज होंगे। पहले तीन टेस्ट में मैकस्वीनी के खराब प्रदर्शन के बाद कोंस्टास को टीम में जगह मिली।

पर्थ में पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले 25 वर्ष के मैकस्वीनी एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। वहीं कोंस्टास ने न्यू साउथवेल्स के लिये शेफील्ड शील्ड के दो मैचों में शतक जमाया था। भारत ए के खिलाफ एमसीजी पर मैच में उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए, जबकि कैनबरा में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिये गुलाबी गेंद के मैच में 107 रन की पारी खेली।

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा ,‘सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उसकी बल्लेबाजी की शैली अलग है। हमें विश्वास है कि नाथन के पास काबिलियत है और उसे भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में औंर मौके मलिेंगे। उसे बाहर रखने का फैसला कठिन था।’

Open in app