टीएसएस के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम में बोपन्ना, उथप्पा करेंगे उभरते खिलाड़ियों का मार्गदर्शन

By भाषा | Updated: December 18, 2020 16:31 IST2020-12-18T16:31:56+5:302020-12-18T16:31:56+5:30

Bopanna, Uthappa to guide budding players in TSS National Scholarship Program | टीएसएस के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम में बोपन्ना, उथप्पा करेंगे उभरते खिलाड़ियों का मार्गदर्शन

टीएसएस के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम में बोपन्ना, उथप्पा करेंगे उभरते खिलाड़ियों का मार्गदर्शन

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना खेल एवं शिक्षा संस्थान ‘द स्पोर्ट्स स्कूल (टीएसएस)’ द्वारा शुक्रवार को शुरू किए गए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम में देश के उभरते हुए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।

टीएसएस को फिक्की ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2020’ में खेल को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थान का पुरस्कार दिया गया था। टीएसएस चार खेलों क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और बास्केटबॉल में लगभग 60 पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।

इसकी घोषणा एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में की गयी जहां बोपन्ना और उथप्पा के साथ बेंगलुरु एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और द स्पोर्ट्स स्कूल फुटबॉल एकेडमी के लिए सहयोगी मंदार तम्हाने मौजूद थे।

इस मौके पर टीएसएस के मुख्य संरक्षक और रोहन बोपन्ना टीएसएस टेनिस अकादमी के संस्थापक बोपन्ना ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम उन प्रतिभाशाली बच्चों के लिए बड़ा मौका होगा जो वित्तीय सहायता और अवसरों की कमी के कारण टेनिस करियर के अपने सपनों को छोड़ देते हैं।’’

यह छात्रवृति अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 आयुवर्ग के छात्रों को दी जाएगी।

टीएसएस क्रिकेट अकादमी के मुख्य संरक्षक उथप्पा ने कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज में हुए 2007 विश्व कप के दौरान वह स्नातक के आखिरी वर्ष की परीक्षा नहीं दे सके थे लेकिन टीएसएस में छात्रों के साथ ऐसा नहीं होगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे की खेल को शिक्षा के साथ जोड़ा जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app