भाजपा विधायक ने साझा किया क्रिकेट प्रतियोगिता का वीडियो, कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए दर्शक

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:30 IST2021-12-27T17:30:07+5:302021-12-27T17:30:07+5:30

BJP MLA shared video of cricket competition, spectators were seen violating Kovid rules | भाजपा विधायक ने साझा किया क्रिकेट प्रतियोगिता का वीडियो, कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए दर्शक

भाजपा विधायक ने साझा किया क्रिकेट प्रतियोगिता का वीडियो, कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए दर्शक

अहमदाबाद, 27 दिसंबर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि और ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के बीच, गुजरात के एक भाजपा विधायक ने पार्टी द्वारा रात में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता का वीडियो सोमवार को साझा किया जिसमें भीड़ के एक बड़े हिस्से को मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि, विधायक सौरभ पटेल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बोटाड में अभी कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है जहां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

पटेल ने यह भी कहा कि प्रतियोगिता की शुरूआत एक महीने पहले की गई थी जब संक्रमण के मामले नगण्य थे। प्रतियोगिता शनिवार को एक सरकारी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित की गई थी जिसमें दो वार्ड की टीमों ने भाग लिया था। इसके खेल के वीडियो में जीत का जश्न मनाते लोगों को बिना मास्क लगाए मैदान में दौड़ते देखा जा सकता है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल ने विधायक सौरभ पटेल के साथ विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की थी। पटेल ने कहा कि फाइनल मैच को छोड़कर अन्य मैच में बहुत कम लोग आए थे।

उन्होंने कहा कि अन्य मैचों के दौरान कोविड के सभी नियमों का पालन किया गया। विधायक ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र से 140 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app