एयरपोर्ट पर हुई थी सचिन तेंदुलकर की अंजलि से पहली मुलाकात, 5 साल तक किया एक-दूसरे को डेट

ये वाकया साल 1990 का है, जब सचिन की मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट अंजलि से हुई और धीरे-धीरे ये कुछ सेकेंड की मुलाकात प्यार में बदल गई...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 24, 2020 06:18 IST

Open in App
ठळक मुद्दे24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर।एयरपोर्ट पर पहली बार हुई थी अंजलि से मुलाकात।5 साल तक एक-दूसरे को किया डेट।

24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्म सचिन तेंदुलकर क्रिकेट मैदान पर भले ही काफी शर्मीले और शांत दिखाई देते थे, लेकिन उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 24 मई 1995 को महज 22 साल की उम्र में अपने से 6 साल बड़ी डॉक्टर अंजलि से शादी कर ली थी, लेकिन आपको पता है कि दोनों ने एक-दूसरे को 5 सालों तक डेट किया था।

ये बात है साल 1990 की, जब सचिन की मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट अंजलि से हुई और धीरे-धीरे ये कुछ सेकेंड की मुलाकात प्यार में बदल गई। इस किस्से का खुलासा खुद तेंदुलकर की आत्मकथा "प्लेइंग इट माइ वे" के विमोचन के दौरान अंजलि ने किया था।

गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता की मेडिकल स्टूडेंट बेटी अंजलि उस वक्त अपनी मां को लेने वह एयरपोर्ट गई थीं। तेंदुलकर इंग्लैंड के दौरे से वापस लौट रहे थे। अंजलि की दोस्त ने बताया कि कुछ दूरी पर जो लड़का खड़ा है, वो टीम इंडिया का 'वंडर ब्वॉय' है। अंजलि ने सचिन को देखा, तो उनका नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। 17 साल के सचिन ने ये आवाज सुन ली थी। उन्होंने अंजलि को देखा और शर्म से अपनी नजरें झुका लीं।

इसके बाद अंजलि ने सचिन का नंबर किसी तरह से हासिल किया और कुछ दिनों बाद उन्हें फोन किया। सचिन भी एयरपोर्ट पर दिखी इस लड़की को भूल नहीं सके थे। जैसे ही अंजलि ने उन्हें वो वाकया याद दिलाया, तो तेंदुलकर ने कहा "मुझे ये याद है"। यहां तक कि सचिन को उस दिन अंजलि ने किस रंग के कपड़े पहने थे, ये तक याद था।

जब अंजलि पहली बार सचिन के घर गईं, तो उन्होंने तेंदुलकर को डरा ही दिया था। अंजलि जर्नलिस्ट बनकर उनके पहुंचीं, क्योंकि सचिन खुद शादी की बात नहीं कर पा रहे थे। अंजलि ने सचिन तेंदुलकर की मां से खुद ही अपनी शादी की बात कर ली। 

सचिन-अंजलि ने अपने रिश्ते का खुलासा 1994 में तब किया, जब दोनों ने न्यूजीलैंड में सगाई कर ली। इसके अगले साल 1995 में दोनों ने शादी भी कर ली। इस कपल के घर अक्टूबर 1997 को बेटी सारा, जबकि सितंबर 1999 को बेटे अर्जुन का जन्म हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमअर्जुन तेंदुलकरमुंबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या