खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित नहीं करेगा बायो बबल : अजहर

By भाषा | Updated: January 10, 2021 19:28 IST2021-01-10T19:28:12+5:302021-01-10T19:28:12+5:30

Bio bubble will not affect players' performance: Azhar | खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित नहीं करेगा बायो बबल : अजहर

खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित नहीं करेगा बायो बबल : अजहर

पणजी, 10 जनवरी खिलाड़ियों ने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में रहने के कुछ कड़वे अनुभव बताये हैं लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि इससे क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अजहरूद्दीन ने यहां एक स्थानीय टूर्नामेंट से इतर पीटीआई-भाषा से कहा कि मैचों से पहले पर्याप्त अभ्यास करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों वे (खिलाड़ी) योग और नियमित व्यायाम के सत्र कर रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें मैच से पहले तीन या चार दिन अभ्यास जरूर करना चाहिए। एक बार स्थिति में सुधार के बाद फिर बायो बबल नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app