Big Bash League: मेलबर्न रेनेगेड्स पहली बार बना चैंपियन, फाइनल में 39 रन में 7 विकेट गंवा हारा मेलबर्न स्टार्स

Melbourne Renegades: बिग बैश लीग के फाइनल में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को एक रोमांचक मुकाबले में 13 रन रन से हराते हुए खिताब जीत लिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 17, 2019 13:43 IST

Open in App

मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को खेले गए फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को 13 रन से हराते हुए पहली बार बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है। 

मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। 30 गेंदों में 38 रन बनाने के बाद दो विकेट भी झटकने वाले ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन को मैन ऑफ चुना गया। 

जीत के लिए मिले 146 रन के जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम एक समय बिना विकेट खोए 13 ओवर में 93 रन बना चुकी थी और उसे जीत के लिए 53 गेंदों में सिर्फ 43 रन की जरूरत थी। लेकिन इसके बाद उसकी टीम लय भटक गई और बाकी बची गेंदों पर 7 विकेट गंवाकर 39 रन ही बना सकी। मेलबर्न स्टार्स के लिए ओपनरों बेन डंक ने सर्वाधिक 57, मार्कस स्टोइनिस ने 39 रन बनाए। वहीं रेनेगेड्स के लए क्रिस ट्रेमेन, कैमरन बॉयसे और डेनियल क्रिस्चियन ने 2-2 विकेट झटके।

इसस पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत खराब रही और 65 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। लेकिन छठे विकेट के लिए टॉम कूपर (43) ने डेनियल क्रिस्चियन (38) ने 80 रन की अविजित साझेदारी करते हुए स्कोर 145 तक पहुंचा दिया, जो बाद में स्टार्स के लिए मुश्किल साबित हुए। 

टॅग्स :बिग बैश लीगक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या