त्यागी का अंतिम ओवर सर्वश्रेष्ठ स्पैल : पराग

By भाषा | Updated: September 22, 2021 11:22 IST

Open in App

दुबई, 22 सितंबर राजस्थान रॉयल्स के आलराउंडर रियान पराग ने अपने साथी कार्तिक त्यागी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस तेज गेंदबाज का अंतिम ओवर सर्वश्रेष्ठ स्पैल था जिसे उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में देखा।

पराग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने अपने क्रिकेट करियर में जितने भी अच्छे स्पैल देखे उनमें यह नंबर एक है। उम्मीद है कि वह (कार्तिक) आगे भी ऐसा प्रदर्शन करके हमारे लिये मैच जीतेगा। ’’

पंजाब की टीम को मंगलवार की रात को खेले गये मैच में अंतिम ओवर में केवल चार रन की दरकार थी लेकिन रॉयल्स के तेज गेंदबाज त्यागी ने इस ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा को आउट किया और केवल एक रन दिया जिससे उनकी टीम ने दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

पराग ने कहा कि उन्होंने तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से मैच 20वें ओवर तक खींचने के लिये कहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैच की पहली पारी के बाद हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और मैच हमारे हाथ से खिसक गया।’’

पराग ने कहा, ‘‘इसके बाद 19वें ओवर में मैंने मुस्ताफिजुर से कहा कि मैच को इस ओवर में समाप्त नहीं होने देना तथा कार्तिक आखिरी ओवर करेगा और हमारे पास मौका होगा। इन दोनों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। आखिरी दो ओवर में आठ रन का बचाव करना बेजाड़ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या