बंगाल के अंडर-23 क्रिकेटर सेना की देखरेख में करेंगे अभ्यास

By भाषा | Updated: August 10, 2021 22:15 IST2021-08-10T22:15:58+5:302021-08-10T22:15:58+5:30

Bengal's under-23 cricketers will practice under the supervision of the army | बंगाल के अंडर-23 क्रिकेटर सेना की देखरेख में करेंगे अभ्यास

बंगाल के अंडर-23 क्रिकेटर सेना की देखरेख में करेंगे अभ्यास

कोलकाता, 10 अगस्त बंगाल क्रिकेट संघ ने मंगलवार को कहा कि बंगाल अंडर-23 टीम के संभावित खिलाड़ियों  ने मानसिक और शारीरिक मजबूती के लिए फोर्ट विलियम में भारतीय सेना से प्रशिक्षण लेने का फैसला किया है।

  राज्य संघ द्वारा साझा किये गये एक वीडियो में अंडर-23 संभावित खिलाड़ियों को फोर्ट विलियम में पूर्वी कमान में सेना के अधिकारियों की देखरेख में ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया।

संभावित खिलाड़ी दो समूह में 10 दिवसीय सत्र में प्रशिक्षण लेंगे।

यहां जारी बयान में अंडर-23 कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, ‘‘ हमने यहां सेना के जवानों से अनुरोध किया और वे तुरंत क्रिकेटरों की मदद करने के लिए तैयार हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app