Ashes 2019: बेन स्टोक्स ने फ्राइड चिकन और चॉकलेट खाकर किया कंगारुओं को पस्त, मैच के बाद किया खुलासा

बेन स्टोक्स ने 219 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 11 चौके और आठ छक्के की मदद से नाबाद 135 रनों की पारी खेली।

By भाषा | Updated: August 26, 2019 13:04 IST2019-08-26T13:04:44+5:302019-08-26T13:04:44+5:30

Ben Stokes’ diet a day before epic inning: fried chicken, two chocolate bars | Ashes 2019: बेन स्टोक्स ने फ्राइड चिकन और चॉकलेट खाकर किया कंगारुओं को पस्त, मैच के बाद किया खुलासा

बेन स्टोक्स ने फ्राइड चिकन और चॉकलेट खाकर किया कंगारुओं को पस्त

Highlightsबेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नाबाद शतक जड़कर इंग्लैंड को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई।स्टोक्स ने जैक लीच (नाबाद 01) के साथ अंतिम विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड को एतिहासिक जीत दिलाई।

लीड्स, 26 अगस्त। बेन स्टोक्स ने तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नाबाद शतक जड़कर इंग्लैंड को रविवार को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई, लेकिन संभवत: अपनी खुराक का खुलासा करके टीम के डाइटीशियन की परेशानी बढ़ा दी।

इंग्लैंड ने 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे। इस समय स्टोक्स 61 रन पर खेल रहे थे। स्टोक्स (नाबाद 135) ने हालांकि अंतिम बल्लेबाज के रूप में उतरे जैक लीच (नाबाद 01) के साथ अंतिम विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड को एतिहासिक जीत और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी दिला दी। स्टोक्स ने 219 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और आठ छक्के मारे जबकि इससे एक दिन पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह 50 गेंद में दो रन बनाकर नाबाद थे।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से जब यह पूछा गया कि उन्होंने रात को क्या किया तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी और बच्चे आए और वे 10 बजे मेरे पास पहुंचे। मेरी पत्नी पास्ता खा रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल रात मुझे लगता है कि मैं काफी नेंडोस (फ्राइड चिकन) और दो (चॉकलेट) यार्की बिस्किट और किशमिश खाए। सुबह दो काफी पी।’’

अपनी पारी के संदर्भ में इंग्लैंड के उपकप्तान ने कहा, ‘‘हमें पता था कि अगर हम यह मैच हार गए तो एशेज हाथ से निकल जाएगी। जब 11वें नंबर का बल्लेबाज उतरा तो हमें 70 रन (असल में 73) और बनाने थे। मुझे पता था कि मैच की स्थिति के अनुसार मुझे क्या करना है। मैं बस उस समय नर्वस हुआ या डरा जब हमें 10 से कम रन बनाने थे।’’

Open in app