पिता को कैंसर पता लगने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स के पिता गेराल्ड स्टोक्स (64) को जनवरी में ‘ब्रेन कैंसर’ का पता चला था...

By भाषा | Updated: August 29, 2020 14:05 IST2020-08-29T14:05:52+5:302020-08-29T14:05:52+5:30

Ben Stokes 'didn't sleep for a week' after father's brain cancer diagnosis | पिता को कैंसर पता लगने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे बेन स्टोक्स

पिता को कैंसर पता लगने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा कि वह अपने पिता के ‘ब्रेन कैंसर’ की जानकारी मिलने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे।

न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स ने कहा कि पिता की बीमारी की जानकारी मिलने पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड की टीम को छोड़ने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था।

बेन स्टोक्स क्राइस्टचर्च में दो हफ्ते पृथकवास में बिता चुके हैं जिसके बाद उन्होंने ‘वीकेंड हेराल्ड सैटरडे’ से कहा ‘‘मैं एक हफ्ते तक सो नहीं सका और मेरे दिमाग में सिर्फ यही बात चल रही थी।’’ बेन स्टोक्स ने कहा, ‘‘मानसिक रूप, मेरे लिये टीम को छोड़ना ही सही विकल्प था।’’

Open in app