बेन ने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है, अब समय है कि वह खुद को तरजीह दे :

By भाषा | Updated: August 2, 2021 19:59 IST2021-08-02T19:59:33+5:302021-08-02T19:59:33+5:30

Ben has always put the team first, now is the time to prioritize himself: | बेन ने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है, अब समय है कि वह खुद को तरजीह दे :

बेन ने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है, अब समय है कि वह खुद को तरजीह दे :

नॉटिंघम, दो अगस्त इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने दोस्त और स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स के बारे में कहा कि उसने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है और अब समय है कि वह खुद को तरजीह दे ।

स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से खेल से ब्रेक लिया है ।

स्टोक्स को टीम की धड़कन बताते हुए रूट ने कहा कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही श्रृंखला में उसकी कमी खलेगी लेकिन जिस दौर से वह गुजर रहा है, उसमें क्रिकेट गौण है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि मेरा दोस्त अच्छा रहे । जो भी बेन को जानता है, उसे पता है कि वह दूसरों को अपने से ऊपर रखता है । अब उसे खुद पर ध्यान देने की जरूरत है । उसे जितना समय चाहिये, देना चाहिये ।पूरी टीम उसके साथ है ।’’

उन्होंने कहा कि स्टोक्स जैसे खिलाड़ी की कोई जगह नहीं ले सकता लेकिन उन्हें यकीन है कि सैम कुरेन जैसे युवा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app