IND vs ENG: अश्विन को लेकर पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गए विराट कोहली, कहा- टीम में नहीं है उसके लिए जगह

India vs England, 1st T20: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर सेलेक्टर्स ने टी-20 टीम से नजरअंदाज कर दिया है। हालांकि, टेस्ट सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा था।

By अमित कुमार | Updated: March 11, 2021 20:05 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ऑलराउंडर का रोल निभाते नजर आए थे। चारों टेस्ट में उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले से सराहनीय रहा था।फॉर्म में होने के बावजूद अश्विन को टी-20 टीम के लिए नहीं चुना गया है।

IND vs ENG, 1st T20I, England tour of India, 2021: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा और के एल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में पारी की शुरूआत करेंगे। कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वाशिंगटन सुंदर के अच्छा खेलने पर रविचंद्रन अश्विन के लिये सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है। 

शानदार फॉर्म में चल रहे अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की संभावना के सवाल पर कोहली कुछ चिढ़ से गए। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। एक ही विधा के दो खिलाड़ी टीम में नहीं हो सकते । यानी सुंदर के बहुत ही खराब फॉर्म में रहने पर ही यह संभव होगा । कोहली ने कहा कि सवाल पूछते समय कुछ तर्क भी होना चाहिये। आप बताओ कि मैं अश्विन को कहां रखूं। टीम में उसके लिये कहां जगह बनती है।

वाशिंगटन पहले ही से टीम में है । सवाल पूछना आसान है लेकिन पहले खुद भी उसका तर्क पता होना चाहिये। वरूण चक्रवर्ती को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। कप्तान ने कहा कि रोहित आराम लेता है या राहुल को चोट वगैरह लग जाती है तो शिखर तीसरा सलामी बल्लेबाज होगा। लेकिन शुरुआती प्लेइंग इलेवन में रोहित और राहुल होंगे।

भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला से शुरू होगी । कप्तान ने टीम संयोजन को लेकर कुछ संकेत भी दिये । उन्होंने कहा कि रोहित खेलता है तो केएल राहुल और रोहित पारी की शुरूआत करेंगे। इसके मायने हैं कि शिखर धवन के लिये टीम में जगह नहीं होगी। शिखर धवन अच्छे फॉर्म मे हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :विराट कोहलीरविचंद्रन अश्विनरोहित शर्माशिखर धवनभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या