बीसीसीआईः पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा होंगे सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती नए सदस्य

बीसीसीआई ने फैसला किया है कि महिला टूर्नामेंटों (सीनियर एवं जूनियर) के साथ आयु वर्ग के टूर्नामेंटों (अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16) का आयोजन आईपीएल-14 के दौरान किया जाएगा जिसके महामारी से जुड़ी चिंताओं के बावजूद भारत के आयोजित होने की पूरी संभावना है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 24, 2020 21:13 IST2020-12-24T21:02:32+5:302020-12-24T21:13:13+5:30

BCCI's Chetan Sharma Abey Kuruvilla Debashish Mohanty as the new members senior men’s selection committee panel | बीसीसीआईः पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा होंगे सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती नए सदस्य

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कवायद का भी समर्थन करने का फैसला किया गया।

Highlightsबोर्ड के सूत्र ने बताया, ‘‘दो नई टीमों को 2022 आईपीएल में शामिल किया जाएगा।’’आईसीसी बोर्ड में सौरव गांगुली के निदेशक के रूप में बरकरार रहने के पक्ष में फैसला किया है। अंपायरों और स्कोरर की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई।

अहमदाबादः चेतन शर्मा, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती बीसीसीआई सीनियर चयन समिति के नए सदस्य होंगे। अहमदाबाद में बोर्ड ने इसकी घोषणा की। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के नए अध्यक्ष होंगे।

मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने गुरुवार दोपहर को वरिष्ठ चयन समिति के नए सदस्य के रूप में चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और देबाशीष मोहंती को नामित किया है। अहमदाबाद में वार्षिक आम बैठक के बाद नामों की घोषणा की गई।

11 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का गुरुवार को साक्षात्कार लिया गया

11 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का गुरुवार को साक्षात्कार लिया गया। समिति का अगला कार्य इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम को चुनना होगा। इससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डने चयन पैनल की संरचना के लिए क्षेत्रीय मानदंडों को बनाए रखने का निर्णय लिया। जतिन परांजपे (पश्चिम क्षेत्र), देवांग गांधी (पूर्व) और सरनदीप सिंह (उत्तर) ने अपनी शर्तें पूरी कर ली हैं।

अजीत अगरकर के अलावा अबे कुरुविला और नयन मोंगिया ने पश्चिम से आवेदन किया था। चेतन शर्मा, मनिंदर सिंह, विजय दहिया, अजय रात्रा और निखिल चोपड़ा ने उत्तरी क्षेत्र से आवेदन किया। शिव सुंदर दास, देबाशीष मोहंती और रणदेव बोस पूर्व से आवेदन किया था।

 भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की संचालन संस्था ने गुरुवार को यहां वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति दी जिससे 2022 से यह 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा। साथ ही 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कवायद का भी समर्थन करने का फैसला किया गया।

अगले साल नौ टीमों के आईपीएल के आयोजन के लिए समय काफी कम है क्योंकि विस्तृत निविदा प्रक्रिया, मैचों की संख्या में इजाफे और विदेशी खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में सामंजस्य की जरूरत होगी जो काफी मुश्किलों से भरा काम होगा।

एक अन्य बड़े फैसले में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद क्रिकेट के टी20 प्रारूप को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दावेदारी का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने को राजी हो गया।

Open in app