आईपीएल टीम को ‘ऑफ सीजन’ में विदेशों में खेलने की अनुमति दे बीसीसीआई : वाडिया

By भाषा | Updated: November 23, 2021 16:47 IST2021-11-23T16:47:13+5:302021-11-23T16:47:13+5:30

BCCI should allow IPL team to play overseas in 'off season': Wadia | आईपीएल टीम को ‘ऑफ सीजन’ में विदेशों में खेलने की अनुमति दे बीसीसीआई : वाडिया

आईपीएल टीम को ‘ऑफ सीजन’ में विदेशों में खेलने की अनुमति दे बीसीसीआई : वाडिया

नयी दिल्ली, 23 नवंबर पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया का मानना है कि अब समय आ गया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टीम को ‘ऑफ सीजन’ (जब टूर्नामेंट न चल रहा हो) में विदेशों में प्रदर्शनी मैच खेलने की अनुमति दे क्योंकि इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी।

पिछले महीने दो टीम के लिये बोली लगाने के दौरान आईपीएल वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आया। इन टीम की बोली 1.5 अरब डॉलर में लगी और इसमें विदेशी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखायी थी।

वाडिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘ बीसीसीआई को ऑफ सीजन में उन स्थानों पर मैच आयोजित करने पर विचार करना चाहिए जहां अधिक भारतीय प्रवासी हैं। इससे आईपीएल को आगे बढ़ाने में ही मदद मिलेगी। खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए ऑफ सीजन में तीन से पांच मैच का आयोजन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक साल शीर्ष चार फ्रेंचाइजी टीम को मियामी या टोरंटो या सिंगापुर में कुछ मैच खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app