बीसीसीआई सचिव शाह ने सिक्किम, अरूणाचल का दौरा किया

By भाषा | Updated: January 8, 2021 21:47 IST2021-01-08T21:47:38+5:302021-01-08T21:47:38+5:30

BCCI Secretary Shah visits Sikkim, Arunachal | बीसीसीआई सचिव शाह ने सिक्किम, अरूणाचल का दौरा किया

बीसीसीआई सचिव शाह ने सिक्किम, अरूणाचल का दौरा किया

नयी दिल्ली, आठ जनवरी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर के राज्यों में क्रिकेट के विकास के लिये हरसंभव मदद करने का वादा किया ।

शाह ने हाल ही में अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम का दौरा किया था ।

शाह ने ट्वीट किया ,‘‘ अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम का दौरा करके बहुत अच्छा लगा । पूर्वोत्तर के राज्यों को बीसीसीआई की ओर से बुनियादी ढांचे के विकास, एनसीए कोचों और तकनीकी स्टाफ, चिकित्सा सुविधाओं और अभ्यास के तरीकों में मदद का वादा किया गया है ।’’

अरूणाचल प्रदेश में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रीजीजू से मुलाकात की और राज्य में खेलों के विकास पर बातचीत की ।

सिक्किम के मुख्यमंत्री पी एस गोलाय ने कहा कि शाह ने उनसे प्रदेश में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी स्थापित करने का वादा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app