बीसीसीआई सचिव जय शाह आईपीएल 2021 के टीवी दर्शकों की संख्या से खुश

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:19 IST2021-09-30T17:19:26+5:302021-09-30T17:19:26+5:30

BCCI secretary Jay Shah happy with IPL 2021 TV viewership | बीसीसीआई सचिव जय शाह आईपीएल 2021 के टीवी दर्शकों की संख्या से खुश

बीसीसीआई सचिव जय शाह आईपीएल 2021 के टीवी दर्शकों की संख्या से खुश

नयी दिल्ली, 30 सितंबर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में टीवी दर्शकों की संख्या से खुश हैं और उन्होंने टूर्नामेंट का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

कोविड-19 महामारी के कारण मई में आईपीएल सत्र को बीच में निलंबित किया गया था क्योंकि भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में संक्रमण के कई मामले आ गए थे। दूसरा चरण यूएई में इसी महीने शुरू हुआ और प्रशंसकों की इसमें रुचि बढ़ रही है जिससे दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल 2021 के दर्शकों की संख्या में काफी इजाफा होना जारी है। टीवी दर्शकों की संख्या 38 करोड़ (35वें मैच तक) है जो 2020 में इसी चरण तक दर्शकों की संख्या से एक करोड़ 20 लाख ज्यादा है। सभी को धन्यवाद। यहां से चीजें और अधिक रोमांचक होंगी।’’

आईपीएल का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app