नयी दिल्ली, 13 जुलाई भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को भारत के पूर्व बल्लेबाज और विश्व कप विजेता यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने ‘हमारे एक क्रिकेट नायक को खो दिया है’।
देश के लिए 79 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यशपाल प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे। वह 2011 विश्व कप टीम को चुनने वाली समिति का हिस्सा थे। इस टीम ने एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ यशपाल शर्मा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। हमने अपने एक क्रिकेट नायक को खो दिया है। वह मध्यक्रम के उपयोगी बल्लेबाज के साथ शानदार क्षेत्ररक्षक और मैदान के बाहर एक मिलनसार व्यक्ति थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘यशपाल शर्मा को भारत के 1983 विश्व कप चैंपियन बनने के अभियान के दौरान बल्लेबाजी में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उस ऐतिहासिक जीत के प्रमुख वास्तुकारों में से एक होने के साथ उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा था। उन्हें भारतीय क्रिकेट के एक महान सेवक के रूप में याद किया जाएगा। बोर्ड उनके परिवार के दुख-दर्द को साझा करता है और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता है।’’
कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जो चुनौतियों का सामना करने से कभी पीछे नहीं हटते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ वह जूझारू बल्लेबाज और टीम के लिए समर्पित खिलाड़ी थे, यशपाल शर्मा चुनौतियों का सामना करने से कभी पीछे नहीं हटे और उनका यह गुण आने वाले क्रिकेटरों को प्रेरित करता रहेगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।