बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी की मैच फीस और मेजबानी शुल्क बढ़ाया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 21:02 IST2021-01-10T21:02:51+5:302021-01-10T21:02:51+5:30

BCCI hikes match fees and hosting fees for Syed Mushtaq Ali Trophy | बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी की मैच फीस और मेजबानी शुल्क बढ़ाया

बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी की मैच फीस और मेजबानी शुल्क बढ़ाया

नयी दिल्ली, 10 जनवरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का आयोजन कर रहे छह राज्य संघों के मेजबानी शुल्क को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये कर दिया जबकि खिलाड़ियों की मैच फीस में 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी।

इस टी20 प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार से हुई। इससे कोविड-19 महामारी के कारण कई महीनों की देरी के बाद घरेलू सत्र की शुरुआत भी हुई।

टूर्नामेंट जैव सुरक्षित वातावरण में छह शहरों में खेला जा रहा है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी छह मेजबान संघों को लिखा, ‘‘अहमदाबाद में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मेजबान संघों से फीडबैक मिलने और बीसीसीआई में हमारे साथियों के साथ चर्चा के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 2020-21 सत्र के लिये सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का मेजबानी शुल्क 250000 से 350000 कर दिया गया है। ’’

टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया है। इनमें पांच एलीट और एक प्लेट ग्रुप है। इनका आयोजन मुंबई, वड़ोदरा, इंदौर, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में किया जा रहा है नाकआउट मैच अहमदाबाद में होंगे।

इसके अलावा सभी भागीदार टीमों को दी जाने वाली भागीदारी शुल्क भी 50,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app