बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए समिति गठित की

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:36 IST2021-12-13T20:36:05+5:302021-12-13T20:36:05+5:30

BCCI constitutes committee for disabled cricketers | बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए समिति गठित की

बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए समिति गठित की

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए समिति का गठन किया है जिससे उनके बीसीसीआई के अंतर्गत खेलने का रास्ता साफ हो गया है।

इस साल अप्रैल में बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने शारीरिक रूप से परेशानियों का सामना करने वालों, बधिर, दृष्टिबाधित और व्हीलचेयर प्रतिभागियों के बीच क्रिकेट का प्रचार करने वाली एकमात्र इकाई के रूप में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) को मान्यता देने का फैसला किया था।

बोर्ड ने अब एक कदम आगे बढ़ाया है जिससे दिव्यांग क्रिकेटरों को फायदा मिलेगा।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई को बताया, ‘‘हां, हमने औपचारिक रूप से समिति का गठन किया है जो दिव्यांग क्रिकेटरों के क्रिकेट को देखेगी। यह अब बीसीसीआई की उप समिति होगी। भारत की दिव्यांग टीम अब बीसीसीआई के तत्वावधान में खेलेगी।’’

इस कदम की भारतीय महिला एकदिवसीय और टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज और डीसीसीआई ने भी सराहना की है।

डीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘हम डीसीसीआई दिव्यांग क्रिकेट समिति के गठन के लिए जय शाह, सौरव गांगुली, अरूण धूमल ओर बीसीसीआई की सभी राज्य और मान्यता प्राप्त इकाइयों के आभारी हैं। यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों को मान्यता दी है और हमें अपने साथ जोड़ा है।’’

बीसीसीआई की सराहना करते हुए मिताली ने लिखा, ‘‘इस तरह के प्रेरणादायी और एतिहासिक फैसले के लिए बीसीसीआई बधाई का पात्र है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app