नई दिल्ली, 14 मार्च। लेवल वन अंपायरों के टेस्ट में प्रश्नपत्र संबंधी अनियमितताओं की कई शिकायतों के मद्देनजर बीसीसीआई ने उन उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं, जिन्होंने दस जून को इंदौर और विशाखापत्तनम में एग्जाम दिया था।
लेवल एक की परीक्षा दो चरण में अलग अलग तारीखों पर हुई थी। पहला टेस्ट मुंबई और बेंगलूर में मुंबई, कर्नाटक और विदर्भ के अंपायरों के लिए सात जून को हुआ था। वहीं उत्तर क्षेत्र, तमिलनाडु , केरल और आंध्र के उम्मीदवारों के लिये 10 जून को इंदौर और विशाखापत्तनम में टेस्ट हुआ था।
दस जून को हुए टेस्ट में बैठे 35 उम्मीदवारों में से एक ही पास हुआ। अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि अधिकांश प्रश्न काल्पनिक किस्म के थे।
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा कि बीसीसीआई ने दस जून को हुआ टेस्ट फिर से कराने का फैसला किया है। हम सभी को बराबर मौका देना चाहते हैं।