मोहम्मद शमी के IPL खेलने पर राजीव शुक्ला ने दिया बयान, कहा- रिपोर्ट का है इंतजार

गेंदबाज मोहम्मद शमी की पारिवारिक विवादों के बीच आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शमी को राहत दी है।

By सुमित राय | Updated: March 22, 2018 12:56 IST

Open in App

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और पत्नी हसीन जहां के साथ रिश्ते को लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। मोहम्मद शमी की पारिवारिक समस्याओं का असर उनके प्रोफेशनल करियर पर असर पड़ता दिख रहा है। इस बीच आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शमी को राहत दी है।

राजीव शुक्ला ने कहा है कि आईपीएल को किसी के व्यक्तिगत आरोपों से कोई मतलब नहीं है। फिर भी हम बीसीसीआई की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शमी ने आईपीएल के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और मैदान में गेंदबाजी कर खूब पसीना बहा रहे हैं।

खबर है कि बीसीसीआई ने शमी के मामले में जांच पूरी कर ली है और उन्हें जल्द ही इस मामले से जुड़ी सारी जानकारियां सामने आ सकती हैं। हालांकि इसकी पुष्टि बीसीसीआई एंटी करप्शन के चीफ की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

बता दें कि शमी की वाइफ ने उनपर शादी के बाद कई महिलाओं से संबंध बनाने और फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। वहीं हसीन ने यह भी आरोप लगाया था कि शमी साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के साथ वापस नहीं आए थे और दुबई में पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा के साथ रुके थे।

इसके बाद हसीन जहां ने शमी समेत 5 लोगों पर कोलकाता के एक थाने में गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज कराया था। जिस मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं शमी इन सभी आरोपों का खंडन कर रहे हैं और इन सभी के पीछे किसी तीसरे का हाथ बता रहे हैं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :मोहम्मद शमीआईपीएलआईपीएल 2018बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या