बीसीसीआई ने धीरज मल्होत्रा को खेल विकास महाप्रबंधक नियुक्त किया

By भाषा | Published: February 12, 2021 10:47 PM2021-02-12T22:47:28+5:302021-02-12T22:47:28+5:30

BCCI appointed Dheeraj Malhotra as General Manager of Sports Development | बीसीसीआई ने धीरज मल्होत्रा को खेल विकास महाप्रबंधक नियुक्त किया

बीसीसीआई ने धीरज मल्होत्रा को खेल विकास महाप्रबंधक नियुक्त किया

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 12 फरवरी दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नए खेल विकास महाप्रबंधक होंगे।

मल्होत्रा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम की जगह लेंगे।

क्रिकेट जगत में अपने दो दशक से अधिक के करियर के दौरान मल्होत्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में भी कई वरिष्ठ पदों पर रहे और उन्हें विभिन्न आईसीसी प्रतियोगिताओं में क्रिकेट संचालन की जिम्मेदारी मिली।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को पीटीआई को बताया, ‘‘हां, धीरज मल्होत्रा को औपचारिक रूप से खेल विकास महाप्रबंधक निुयक्त किया गया है। वह सोमवार 15 फरवरी से बोर्ड के साथ जुड़ेंगे।’’

सबा करीम का तीन साल का कार्यकाल पिछले महीने खत्म हो गया। वह पिछले छह महीने से नोटिस पीरियड पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app