BCCI contracts: शीर्ष कैटेगरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को फायदा, देखें लिस्ट

BCCI announces annual contracts: कुल 28 क्रिकेटरों को चार कैटेगरी में केंद्रीय अनुबंध प्रदान किये गये हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 15, 2021 09:26 PM2021-04-15T21:26:24+5:302021-04-15T21:29:05+5:30

BCCI announces annual contracts Team India Virat Kohli, Jasprit Bumrah and Rohit Sharma in Grade A+ | BCCI contracts: शीर्ष कैटेगरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को फायदा, देखें लिस्ट

तेजी से उभरते हुए युवाओं को भी गुरुवार को बोर्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया। (photo-bcci)

googleNewsNext
Highlightsआल राउंडर हार्दिक पंड्या को प्रोमोट करके ग्रेड ए में कर दिया गया है।शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को उनका पहला केंद्रीय अनुबंध मिला है।तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड बी में कर दिया गया है।

BCCI announces annual contracts: भारतीय कप्तान विराट कोहली, सफेद गेंद के क्रिकेट के उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) केंद्रीय अनुबंधों की शीर्ष कैटेगरी में बरकरार हैं।

जिसमें सात करोड़ रुपये की राशि मिलती है जबकि कुछ तेजी से उभरते हुए युवाओं को भी गुरुवार को बोर्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया। कुल 28 क्रिकेटरों को चार कैटेगरी में केंद्रीय अनुबंध प्रदान किये गये हैं। आल राउंडर हार्दिक पंड्या को प्रोमोट करके ग्रेड ए में कर दिया गया है।

जिसमें पांच करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को उनका पहला केंद्रीय अनुबंध मिला है जो ग्रेड सी है और इसकी राशि एक करोड़ रुपये की है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों का दर्जा घटाया गया है जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड बी में कर दिया गया है जिसमें तीन करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि केदार जाधव को भी नीचे किया गया है।

बीसीसीआई की सालाना अनुबंध की सूची इस प्रकार है:

ग्रेड ए प्लस (सात करोड़ रुपये) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ग्रेड ए (पांच करोड़ रुपये) : आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या।

ग्रेड बी (तीन करोड़ रुपये) : रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल।

ग्रेड सी (एक करोड़ रुपये) : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

Open in app