बीसीबी निदेशक खालिद महमूद कोविड पॉजिटिव पाए गए

By भाषा | Updated: May 22, 2021 20:11 IST2021-05-22T20:11:37+5:302021-05-22T20:11:37+5:30

BCB Director Khalid Mehmood Kovid found positive | बीसीबी निदेशक खालिद महमूद कोविड पॉजिटिव पाए गए

बीसीबी निदेशक खालिद महमूद कोविड पॉजिटिव पाए गए

ढाका, 22 मई पूर्व कप्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मौजूदा निदेशक खालिद महमूद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और घर में पृथकवास पर हैं।

श्रीलंका के हाल के टेस्ट दौरे पर बांग्लादेश टीम के निदेशक रहे 49 साल के खालिद इसी टीम के खिलाफ रविवार से स्वदेश में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

खालिद 31 मई से शुरू होने वाली ढाका प्रीमियर लीग की टीम के कोच भी हैं।

खालिद ने शनिवार को क्रिकबज से कहा, ‘‘मैं कल (21 मई) कोरोना पॉजिटिव पाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी घर में पृथकवास से गुजर रहा हूं लेकिन कोई बड़ा लक्षण नजर नहीं आ रहा है।’’

खालिद ने 1998 से 2006 तक बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 12 टेस्ट और 77 वनडे खेले।

श्रीलंका से लौटने के बाद खालिद दो बार परीक्षण में नेगेटिव पाए गए थे लेकिन फिर पॉजिटिव आए।

खालिद बांग्लादेश की टीम से नहीं जुड़े जिसने 18 मई से ट्रेनिंग शुरू की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app