SA में शतक लगाते ही खुली इस महिला क्रिकेटर की किस्मत, एक बड़ी कंपनी ने चुना ब्रैंड एम्बेसडर

मंधाना इस समय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं और उन्होंने बुधवार को ही बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई है।

By IANS | Updated: February 9, 2018 13:06 IST

Open in App

ग्लोबल फुटवियर और एक्सेसरीज कंपनी बाटा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ साझेदारी करते हुए उन्हें अपने लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स वियर सब-ब्रैंड पावर का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है।

मंधाना इस समय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं और उन्होंने बुधवार को ही बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई है। साल 1971 में लॉन्च पावर बाटा का अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स वियर ब्रैंड है।

बाटा के साथ अपनी भागीदारी के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंधाना ने कहा कि जब मैंने पावर के लिए संपर्क किया था, तो सबसे पहले यह पता चला कि इस ब्रांड का विजन अधिक से अधिक युवा भारतीयों को फिटनेस के रास्ते पर लाने में सक्षम बनाना है।

उन्होंने कहा कि इसलिए यह एक ऐसा ब्रैंड है जिसके साथ मैं जुड़ना पसंद करूंगी। पावर के लिए ब्रैंड एम्बेसडर बनना मेरे लिए वाकई सौभाग्य की बात है, क्योंकि यह मेरे निजी स्टाइल और मूल्यों को दर्शाता है।

बाटा इंडिया के कंट्री मैनेजर संदीप कटारिया ने कहा कि स्मृति सभी युवाओं के लिए निश्चित रूप से बेहद प्रतिभाशाली खेल हस्तियों में से एक हैं और उनके लिए एक मजबूत रोल मॉडल हैं। हम देश का मान बढ़ाने वाली स्मृति को ब्रैंड पावर का एम्बेसडर बनाकर बेहद उत्साहित हैं।

टॅग्स :स्मृति मंधानाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या