मेहदी के शतक से वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश का पलड़ा भारी

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:48 IST

Open in App

चटगांव, चार फरवरी (एपी) मेहदी हसन के पहले शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 430 रन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर दो विकेट पर 75 रन बनाए। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 49 जबकि एनक्रुमाह बोनेर 17 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों 51 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आलराउंडर मेहदी ने 168 गेंद में 13 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने शाकिब अल हसन (68) के साथ सातवें विकेट के लिए 67, ताइजुल इस्लाम (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 45 और नईम हसन (24) के साथ नौवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।

बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 242 रन से की। टीम ने सुबह लिटन दास (38) का विकेट जल्दी गंवाया जो अपने कल के स्कोर में चार रन जोड़कर पवेलियन लौटे।

शाकिब और मेहदी ने इसके बाद पारी को संवारा। सट्टेबाज के भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के कारण निलंबन की वजह से 17 महीने के बाद पहला टेस्ट खेल रहे शाकिब ने अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 150 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे।

आफ स्पिनर रकहीम कोर्नवाल ने अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर शाकिब को ब्रेथवेट के हाथों कैच कराया।

मेहदी ने 99 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाया और दूसरा अर्धशतक सिर्फ 69 गेंद में पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद मेहदी कोर्नवाल की गेंद पर पवेलियन लौटे। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे।

बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन वेस्टइंडीज ने सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 133 रन देकर चार विकेट चटकाए। कोर्नवाल ने 114 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (18 रन पर दो विकेट) ने जान कैंपबेल (03) और पदार्पण कर रहे शेन मोसली (02) को पगबाधा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या