बांग्लादेश-पाकिस्तान टेस्ट तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा

By भाषा | Updated: December 6, 2021 17:08 IST2021-12-06T17:08:51+5:302021-12-06T17:08:51+5:30

Bangladesh-Pakistan Test third day's play washed out due to rain | बांग्लादेश-पाकिस्तान टेस्ट तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा

बांग्लादेश-पाकिस्तान टेस्ट तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा

ढाका, छह दिसंबर (एपी) बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल सोमवार को लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।

लंच के नियमित ब्रेक के लगभग 90 मिनट बाद दिन का खेल रद्द करने की घोषणा की गई जब चक्रवात जवाद के कारण हो रही बारिश के रुकने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही थी। अब तक मैच के प्रत्येक दिन भारी बारिश हुई है।

पहले दिन के तीसरे सत्र का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण नहीं हो पाया था जबकि दूसरे दिन सिर्फ 6.2 ओवर का खेल हो पाया।

अगले 24 घंटे में बांग्लादेश के कई हिस्सों में बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की गई है जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 63.2 ओवर में दो विकेट पर 188 रन बनाए हैं।कप्तान बाबर आजम 71 जबकि अजहर अली 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था और दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app