बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए जॉन लुईस को बल्लेबाजी कोच बनाया

By भाषा | Updated: January 6, 2021 20:22 IST2021-01-06T20:22:52+5:302021-01-06T20:22:52+5:30

Bangladesh appoints John Lewis as batting coach for West Indies and New Zealand series | बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए जॉन लुईस को बल्लेबाजी कोच बनाया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए जॉन लुईस को बल्लेबाजी कोच बनाया

ढाका, छह जनवरी बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी दो द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए जॉन लुईस को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके इंग्लैंड के 50 साल के लुईस नील मैकेंजी की जगह लेंगे जिन्होंने पारिवारिक कारणों से पिछले साल अगस्त में पद छोड़ दिया।

बीसीबी के क्रिकेट संचालन चेयरमैन अकरम खान के हवाले से ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने कहा, ‘‘वह (लुईस) एक या दो दिन में आ रहा है, जिसके बाद हम निजी रूप से उनके साथ बात करेंगे। हमारी सूची में तीन या चार कोच थे लेकिन हमने उनके अनुभव पर गौर किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छांटे गए उम्मीदवारों के बारे में आपस में बात करने के बाद, जिसमें मुख्य कोच भी शामिल थे, हमने उन्हें चुनने का फैसला किया। ’’

अकरम ने कहा, ‘‘महामारी के कारण कोई भी दीर्घकालीन अनुबंध नहीं करना चाहता। हम कुछ श्रृंखलाओं में उनका प्रदर्शन देखेंगे और फिर देखेंगे कि हम उन्हें लंबे समय तक रख सकते हैं या नहीं।’’

लगभग दो दशक के करियर में 16 प्रथम श्रेणी शतक जड़ने वाले लुईस की अगुआई में डरहम ने 2013 से 2016 के बीच तीन खिताब जीते।

बांग्लादेश 20 जनवरी से 15 फरवरी के बीच वेस्टइंडीज की मेजबान करेगा। दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी जिसके बाद टीम मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी जहां उसे तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं।

बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो न्यूजीलैंड में हैं लेकिन अगली श्रृंखला के लिए वह उपलब्ध रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app