बांग्ला टाइगर्स ने पुणे डेविल्स को हराया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:11 IST2021-02-01T22:11:51+5:302021-02-01T22:11:51+5:30

Bangla Tigers defeated Pune Devils | बांग्ला टाइगर्स ने पुणे डेविल्स को हराया

बांग्ला टाइगर्स ने पुणे डेविल्स को हराया

अबुधाबी, एक फरवरी सलामी बल्लेबाज और कप्तान आंद्रे फ्लेचर के अलावा चिराग सूरी और टॉम मूर्स की उम्दा पारियों ने बांग्ला टाइगर्स ने सोमवार को यहां अबु धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में पुणे डेविल्स को आठ विकेट से हराया।

पुणे डेविल्स ने टॉम कोहलर केडमोर के 48 और एलेक्स डेविस के नाबाद 41 रन की बदौलत तीन विकेट पर 115 रन का स्कोर खड़ा किया।

बांग्ला टाइगर्स ने हालांकि फ्लेचर की 15 गेंद में 30 रन की पारी के बाद फॉर्म में चल रहे यूएई के सूरी (15 गेंद में 30 रन) और मूर्स (12 गेंद में नाबाद 38 रन) की पारियों की बदौलत आठ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app