अबु धाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स ने मराठा अरेबियंस को हराया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:05 IST2021-01-30T22:05:52+5:302021-01-30T22:05:52+5:30

Bangla Tigers defeated Maratha Arabians in Abu Dhabi T10 | अबु धाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स ने मराठा अरेबियंस को हराया

अबु धाबी टी10 में बांग्ला टाइगर्स ने मराठा अरेबियंस को हराया

अबु धाबी, 30 जनवरी बांग्ला टाइगर्स ने शनिवार को यहां अबु धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में गत चैंपियन मराठा अरेबियंस को छह विकेट से हरा दिया।

अरेबियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाने के बावजूद 10 ओवर में 103 रन ही बना सकी। मोहम्मद हफीज ने 30 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए। अब्दुल शकूर ने नाबाद 34 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में टाइगर्स की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन तेजी से रन बनाते हुए आठ ओवर में चार विकेट पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app