ballia crime news: पेपर है पढ़ाई करो और मोबाइल यूज मत करो?, 17 वर्षीय छात्रा ने नाराज होकर खाली मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की

ballia crime news: दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मिथिलेश कुमार ने बताया कि "घटना के समय उनके घर पर केवल छात्रा की मां मौजूद थीं।"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2025 15:33 IST2025-02-21T15:31:16+5:302025-02-21T15:33:44+5:30

ballia crime news high school Paper study don't use mobile 17 year old student got angry committed suicide hanging herself empty house up police | ballia crime news: पेपर है पढ़ाई करो और मोबाइल यूज मत करो?, 17 वर्षीय छात्रा ने नाराज होकर खाली मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsमोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी और मां ने डांटा था।फटकार के बाद धन्नू ने खुदकुशी कर ली।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ballia crime news: बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में हाईस्कूल की एक छात्रा ने कथित तौर पर मोबाइल फोन का उपयोग करने से मना किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में विनोद पांडेय की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री धन्नू पांडेय ने बृहस्पतिवार को पास के एक खाली मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मिथिलेश कुमार ने बताया कि "घटना के समय उनके घर पर केवल छात्रा की मां मौजूद थीं।"

एसएचओ ने कहा कि धन्नू अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई के दौरान अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी और उसकी मां ने उसे इसके लिए डांटा था। उन्होंने कहा, "फटकार के बाद धन्नू ने खुदकुशी कर ली। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

एक अलग घटना में सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में 65 वर्षीय अनिता देवी ने बृहस्पतिवार को अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, अनिता देवी का अपने बेटे के साथ विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत पहले थाने में की गयी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Open in app