पानी टैंक से बच्चे का कंकाल मिला

By भाषा | Updated: January 10, 2021 22:43 IST2021-01-10T22:43:28+5:302021-01-10T22:43:28+5:30

Baby skeleton found in water tank | पानी टैंक से बच्चे का कंकाल मिला

पानी टैंक से बच्चे का कंकाल मिला

ठाणे, 10 जनवरी पिछले साल नवंबर में ठाणे जिले के भिवंडी से लापता हुए सात साल के एक बच्चे का कंकाल एक इमारत के पानी टैंक से मिला है। यह स्थान बच्चे के घर के पास ही है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे तभी उनका गेंद टैंक में गिर गया, जब वह गेंद निकालने के लिए वहां पहुंचे तो उन्होंने वहां शव के अवशेष देखे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है। अपहरण मामले में हमने हत्या का आरोप भी जोड़ दिया है। बच्चा 25 नवंबर को लापता हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app